अल्मोड़ा: भुवन जोशी मॉब लिंचिंग मामले में दो नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई

अल्मोड़ा: भुवन जोशी  मॉब लिंचिंग मामले में दो नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई
अल्मोड़ा: भुवन जोशी मोब लिंचिंग मामले में दो नाबालिगों समेत 11 पर कार्रवाई

अल्मोड़ा: आरासलपड़ गांव (सरयूघाटी) में किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पीट-पीट कर मार डालने के आरोप में अब तक 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं बाकी 9 को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में महेश पांडे (18) पुत्र गोविंद पांडे निवासी सल्फड़ स्वयम थाने आकर अपना जुर्म कबूल किया गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यह वही युवक बताया जा रहा है जो कि अंधेरे में युवक के साथ मारपीट कर रहा था। वायरल वीडियो में मारपीट करने वालों की पहचान व जानकारी प्राप्त कर दो नाबालिग लड़कों जो कि 9वीं/10वीं के छात्र हैं जिनकी उम्र- 15-16 वर्ष है को इन दोनों किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
क्या है मामला?
मामला बीती बुधवार शाम का है। आरोप है कि धौलादेवी ब्लाक के सुदूर आरासलपड़ गांव की दुकान पर 16 वर्षीय किशोरी कुछ सामान खरीदने आई थी। इसी दौरान बाइक से तीन युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने किशोरी से छेड़छाड़ शुरू कर दी। पास ही खेल रहे बच्चों ने ग्रामीणों को बुला लिया। इससे लड़की के परिजन व गांव वाले भड़क उठे। उन्होंने भुवन चंद्र जोशी (22) पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी रूवाल गांव व कैलाश सिंह पुत्र शेर सिंह डसीली गांव (दोनों दन्यां क्षेत्र) को घेर दबोच लिया। तीसरा आरोपित ललित सिंह पुत्र प्रताप सिंह डसीली गांव मौका देख भाग गया। इधर गुस्साई भीड़ भुवन व कैलाश पर टूट पड़ी। दोनों को बुरी तरह पीटा गया। इसी दौरान दन्यां थाने को भी सूचना दी गई। कुछ ही देर में एसआइ इंदर सिंह मयटीम गांव पहुंचे। भीड़ के चंगुल से बचा पुलिस कर्मियों ने दोनों आरोपित हिरासत में ले लिए। वहीं मौके से फरार ललित सिंह को भी पकड़ लिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपितों का सीएचसी धौलादेवी में मेडिकल कराया। उन्हें हिरासत में रखा गया था। गुरुवार सुबह करीब दस बजे ग्रामीणों की पिटाई से बेदम हुए भुवन जोशी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया। उसे पुलिस कर्मी सीएचसी ले गए। जहां मध्याह्न करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में लड़की पर साजिश रचने के आरोप लग रहे हैं। शोसल मीडिया में वायरल वीडियो में कथित रूप से भुवन जोशी कह रहा है कि उसे लड़की ने मिलने बुलाया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

अल्मोड़ा: भुवन जोशी हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक पांच गिरफ्तार