अल्मोड़ा: बोलेरो खाई में गिरी, छ: साल की बच्ची और वाहन चालक ने गंवाई जान

अल्मोड़ा: बोलेरो खाई में गिरी, छ: साल की बच्ची और वाहन चालक ने गंवाई जान
अल्मोड़ा: बोलरो खाई में गिरी, छ: साल की बच्ची और वाहन चालक ने गंवाई जान

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के सल्ट क्षेत्र में मौलेखाल से डोटियाल जा रही एक बोलेरो के खाई में गिरने से एक मासूम बच्ची व वाहन चालक की मौत हो गई। हादसे में मृत बच्ची के माता पिता और छोटी बहन को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादेसे में मारे गए चालक की शिनाख्त रणथमल निवासी सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोल गांव निवासी ललित अपने परिवार को लेकर डोटियाल जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी पुष्पा देवी, छह साल की बेटी दीक्षा और तीन साल की बेटी कोमल भी थे। बदहाल हो चुकी सड़क पर वाहन चालक सुरेंद्र सिंह का नियंत्रण खो बैठा और वाहन खाई में पलट गया। दीक्षा और सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना सल्ट थाने में दी। थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत राहत व बचाव दल लेकर ग्रामीणों के साथ किसी तरह खड़ी पहाड़ी पर खाई में उतरे। घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाने के बाद सीएचसी देवायल ले जाया गया। उपचार के दौरान चालक चालक सुरेंद्र की भी मौत हो गई। घायल ललित पुत्र भूपाल राम, उसकी पत्नी पुष्पा देवी व तीन वर्षीय बेटी कोमल को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया गया।  
पैराफिट या रेलिंग होती तो बच सकती थी जान
डोटियाल रोड पर वाहनों का काफी दबाव होने के बावजूद सड़क सुरक्षा को पैराफिट या रेलिंग बने ही नहीं हैं। संकरी सड़क पर चट्टानों के बीच से गुजरती सर्पीली सड़क पर सुरक्षात्मक कार्य कराए होते तो शायद मासूम व चालक की जान बच यकती थी। पुलिस के साथ रेस्क्यू में जुटे ग्रामीणों ने लापरवाही के लिए लोनिवि को जिम्मेदार ठहराया।