कोरोना से निजात पाने के बाद भी रहें सावधान, इस गंभीर समस्या से पड़ सकता है जूझना

देहरादून:अगर आप कोरोना को मात दे चुके हैं तो आपको कई सावधानियां तो बरतनी ही हैं, साथ ही खानपान का भी विशेष ध्यान रखना होगा। दरअसल त्वचारोग विशेषज्ञों का मानना है कि खानपान का ख्याल न रखने पर बालों के झड़ने के साथ ही खुजली की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। amarujala.com में दून अस्पताल की वरिष्ठ त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. भव्या संगल के के हवाले से बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के साथ ही टाइफाइड या किसी गंभीर वायरल बीमारी के होने पर शरीर में पेलोडिंन एसलिबिम की समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसा होने से मरीज के शरीर से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं।
यह समस्या ठीक होने के एक से दो माह बाद दिखाई दे रही है
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना से ठीक हुए कई मरीजों में यह समस्या देखने को मिल रही है। लोगों में यह समस्या ठीक होने के एक से दो माह बाद दिखाई दे रही है। डॉ. भव्या संगल ने कहा कि पौष्टिक, विटामिन युक्त आहार लेकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। फिर भी समस्या हो तो त्वचा रोग विशेषज्ञ से राय लेकर इलाज कराया जा सकता है।
शरीर पर लाल चकते और खुजली से भी जूझ रहे कई मरीज
कोरोना से ठीक हो चुके कई मरीज शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली की समस्या से भी जूझ रहे हैं। कोरोनेशन अस्पताल के वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल आर्य के मुताबिक उनके पास इलाज कराने कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जो शरीर पर लाल चकते के साथ ही खुजली से परेशान हैं। कहा कि त्वचा रोग विशेषज्ञ को दिखाकर समस्याओं से निजात पाई जा सकती है।
- उत्तराखंड में बाजार खोलने के लिए इस रणनीति पर काम कर रही सरकार
- बड़ी खबर: कोरोना से दिवंगत हुए 18 पत्रकारों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद देगी तीरथ सरकार
- बिग ब्रेकिंग : कोरोना के कहर में बड़ी कमी, उत्तराखंड में आज छ: सौ से भी कम मिले कोरोना संक्रमित
- ..ऐसी कठोर कार्यवाही करूंगी कि जीवनभर मुक्त नहीं हो पाओगे.. ग्रामीण को हड़काती SDM का वीडियो वायरल
- सीएम तीरथ ने प्रदेश के विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की, देखें सूची
- बड़ी खबर : आजीवन वैध रहेगा टीईटी, शिक्षा मंत्री डॉ. निशंक ने की घोषणा
- बाजार खोलने को लेकर व्यापारियों के प्रदर्शन पर क्या बोले मंत्री सुबोध उनियाल?
- उत्तराखंड: कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले