अभी तक नहीं उतरा चेहरे पर से पक्का रंग तो करें घरेलू उबटन का इस्तेमाल, जलन से भी मिलेगी राहत

  अभी तक नहीं उतरा चेहरे पर से पक्का रंग तो करें घरेलू उबटन का इस्तेमाल, जलन से भी मिलेगी राहत

होली के त्योहार में लोगों ने जमकर रंग खेला। किसी ने अबीर-गुलाल तो किसी ने पक्के रंग से होली खेली। अबीर-गुलाल अगर चेहरे पर लग जाए, तो इसे हटाना आसान होता है, लेकिन यदि पक्के रंग से होली खेली जाए तो त्वचा पर उसका रंग चढ़ ही जाता है। पक्के रंग को त्वचा से साफ करना काफी कठिन काम होता है।

बड़ी बात ये है कि यदि ये पक्का रंग ज्यादा देर तक आपकी त्वचा पर लगा रहे तो त्वचा पर जलन, लालिमा और खुजली की समस्या भी सामने आने लगती है। ऐसे में लोग कोशिश करते हैं कि वो जल्द से जल्द इस रंग को साफ कर दें।

अगर त्वचा से रगड़ के रंग निकालने की कोशिश की जाए तो परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उबटनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप आसानी से अपनी त्वचा का रंग निकाल सकते हैं। 

बेसन और दूध

अगर पक्के रंग का असर अभी तक आपके चेहरे पर दिखाई दे रहा है, तो एक कटोरी में बेसन लेकर उसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर सही से लगाएं। कुछ देर के बाद हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें और फिर चेहरा धो लें। दूध से चेहरे पर होनी वाली जलन से राहत मिलेगी। 

चावल का आटा और शहद

चावल के आटे का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रब के रूप में होता है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा लेकर उसमें थोड़ा का शहद मिलाएं। अब इस पैक को अपने शरीर पर लगाएं। इससे पक्का रंग तो छूटेगा ही, साथ में शहद आपकी त्वचा में नमी प्रदान करेगा। 

कच्चा पपीता और दूध

कच्चे पपीते में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा के लिए लाभदायक हैं। ऐसे में कच्चे पपीते को पीस कर इसमें थोड़ा सा दूध, मुल्तानी मिट्टी, बादाम का तेल अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। आधे घंटे के बाद अपना चेहरा धो लें। ये त्वचा को काफी हद तक राहत पहुंचाता है। 

मिल्क पाउडर और शहद

अगर आपके पास मिल्क पाउडर मौजूद है, तो एक कटोरी में पाउडर लेकर उसमें थोड़ा सा शहद डालें। इस पेस्ट को सही से मिक्स करने के बाद इइसमें गुलाब जल भी मिक्स करें। अब इसे चेहरे पर लगाकर स्क्रब करें और 20 मिनट के बाद चेहरा धो दें।