देश के सीमांत गांव माणा से लेकर कन्याकुमारी तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू की 

देश के सीमांत गांव माणा से लेकर कन्याकुमारी तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू की 
फोटो: सोमेश पंवार

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के सोमेश पंवार ने देश के अंतिम गांव माणा(बदरीनाथ) से लेकर कन्याकुमारी तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पॉल्यूशन फ्री इंडिया के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भारत के नागरिकों को जागरुक करना है। सोमेश ने बताया कि इस दौरान वो ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय का संदेश भी यात्रा के दौरान देंगे। यह पहली बार है जब माणा बदरीनाथ से साइकिल के जरिए इतनी लंबी दूरी तय की जाएगी। चमोली जिले के बदरीनाथ स्थित बामणी गांव पांडुकेश्वर निवासी सोमेश पंवार पेशे से ट्रैकिंग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने देश के अंतिम गांव माणा से कन्याकुमारी तक के लिए साइकिल यात्रा शुरू की है। उन्हें बदरीनाथ के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने रवाना किया। धर्माधिकारी ने कहा कि सोमेश पंवार को हिमालय की जड़ी बूटियों, गंगा, पर्यावरण, ब्रह्मकमल, नीलकमल समेत अन्य जीव जंतुओं के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। वे पर्यावरण संरक्षण के लिए जनता को अपनी यात्रा के दौरान बेहतर ढंग से समझा सकते हैं। उम्मीद की कि इस युवा के अभियान को लोग समझेंगे और पॉल्यूशन फ्री इंडिया की मुहिम में साथ देंगे।

दिल्ली, जयपुर, राजस्थान, पुणे, कर्नाटक जैसे स्थानों का भ्रमण कर लगभग 40 दिनों में यह सफर तय करने का लक्ष्य रखा गया है। सोमेश पंवार का कहना है कि जब कोरोना संक्रमण के बाद लॉकडाउन हुआ था तो उस दौरान पर्यावरण की सेहत भी सुधरी थी। इसलिए अब वह देशभर में लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि यह यात्रा चार हजार किमी से अधिक दूरी की है। साइकिल यात्रा के दौरान रास्ते में पडऩे वाले गांव, कस्बे, नगरों में गुजरने के दौरान वह नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करेंगे।  उन्हें यह समझाया जाएगा कि लॉकडाउन के दौरान जिस प्रकार मनुष्यों ने प्रकृति पर हस्तक्षेप नहीं किया उससे पर्यावरण संरक्षित रहा है। भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षित रखने के लिए नागरिकों को जागरू क किया जाएगा। सोमेश कहते हैं कि उनका सपना है कि वह देश को सुंदर और स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। इसके लिए वह भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेकर अपनी यात्रा प्रारंभ कर रहे हैं।कार्यक्रम में माणा के ग्राम प्रधान पीतांबर मोलफा, अजय लाल सहित कई लोग उपस्थित थे।