आईटीबीपी के जवानों ने बुझाई जंगल में लगी आग

आईटीबीपी के जवानों ने बुझाई जंगल में लगी आग
आईटीबीपी के जवानों ने बुझाई जंगल में लगी आग

उत्तरकाशी। पहाडों में सर्दियों के मौसम में भी वनाग्नि की घटनाए लगातार सामने आ रही हैं। उत्तरकाशी जिले में भी बीते हफ्ते के भीतर में कई हेक्टयर वन संपदा जलकर राख हो चुकी है, लेकिन वन विभाग की वनाग्नि से निपटने की तैयारियां अभी शायद फाइलों तक ही सीमित है। क्योंकि, वन विभाग की तैयारी मात्र फायर सीजन तक ही सीमित रहती है। यही कारण है कि जंगलों की आग अब बस्तियों तक पहुंचने लगी है। वहीं, आग पर काबू पाने के लिए आईटीबीपी का सहारा लेना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर शाम बाड़ाहाट रेंज के संग्राली गांव और महिडांडा के आसपास जंगल में आग लग गई थी। कुछ देर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। जिसके बाद ग्रामीणों ने महिडांडा में आईटीबीपी के कमाडेंट से संपर्क किया। सूचना मिलने पर आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सर्दियों में वनों में फैल रही आग वन विभाग की तैयारियों पर सवाल खड़ा कर रही है। क्योंकि, वन विभाग इस आग पर काबू नहीं कर पा रहा है तो वहीं जब तक वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं, तब तक कई हेक्टयर जंगल जलकर राख हो जाते हैं। साथ ही अगर यही स्थिति रहती है तो वनाग्नि जिले में बड़ा नुकसान कर सकती है।