चमोली: भारी बारिश से उफनाए नाले में फंसा ट्रक, कोड़ियाला के पास हाइवे बंद

चमोली: भारी बारिश से उफनाए नाले में फंसा ट्रक, कोड़ियाला के पास हाइवे बंद
चमोली: भारी बारिश से उफनाए नाले में फंसा ट्रक, कोड़ियाला के पास हाइवे बंद

देहरादून: उत्तराखंड में कल से हो रही भारी बारिश कई जगह तबाही मचा रही है। गढ़वाल के चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर भारी बारिस के चलते लामबगड़ नाले में भारी उफान आ गया । इस कारण यहां गुजर रहा ट्रक फंस गया। ट्रक ड्राइवर और उसके साथी ने भागकर जान बचाई। वहीं उत्तराखंड में देहरादून जिले के चकराता क्षेत्र में बादल फटने तबाही मची है। चकराता तहसील के बिजनू गांव के पास बिजनाड छानी में बादल फटने से तबाही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भारी बारिश के कारण बिजनाड़ में छानी में रहने वाले कालिया, फंकियारु व गुंता की छानी में मलबा आ गया। जिसकी चपेट में आने से एक लड़का और दो लड़कियां लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है। सीएम तीरथ ने घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन को आपदा प्रभावितों को जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

राजमार्ग 58 भारी भूस्खलन के कारण कोडियाला के पास बंद

वहीं बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग 58 भारी भूस्खलन के कारण कोडियाला और ब्यासी के पास बंद हो गया है। प्रशासन मशीनों की मदद से लगातार मार्ग खोलने में जुटा है।