उत्तराखंड: भारी बरिश से हुई रोड ब्लॉक, रात भर रास्ते में फंसी रही बारात

उत्तराखंड: भारी बरिश से हुई रोड ब्लॉक, रात भर रास्ते में फंसी रही बारात
सांकेतिक तस्वीर

चमोली: मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय भी नहीं हुआ लेकिन उत्तराखंड की रोडें और हाइवे अभी से हलकान हो गए हैं। जगह-जगह से सड़कों के बंद होने उससे लोगों को हो रही भीषण परेशानियों की खबरें आ रही हैं। चमोली में तो रोड ब्लॉक होने की वजह से एक बारात ही फंस गई और दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के गवनी गांव से सुबह 9 बजे चमोली के कौब गांव नारायणबगड़ के लिए बारात रवाना हुई। बारात अभी आधे रास्ते में ही पहुंची कि अचानक आई भारी बारिश से रोड ब्लॉक हो गई। इस वजह से दूल्हे सहित 25 से 30 अन्य बाराती रास्ते में फंस गए और पूरी बारात रातभर भूखे ही आमसौड इलाके में फंस कर रह गई। जिस जगह पर बारात फंसी हुई है वहां से अभी दुल्हन का घर लगभग 25 कीलोमीटर दूर है।
खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से तहसीलदार घटनास्थल पर पहुंच गए है लेकिन इलाके में एक बार फिर से भारी बारिश शुरू हो गई है। जिले के आला अधिकारियों से भी संपर्क मुश्किल से हो पा रहा है। इस बीच प्रशासन के ओर से बारातियों के लिए राहत सामग्री भेज दी गई है , कुमार के अनुसार बीआरओ ने मार्ग पर काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन मालवा भारी मात्रा में होने के कारण आज भी मार्ग के खुलने की गारंटी नही दी जा सकती। क्योँकि बारिश दुबारा शुरू हो गई है।
दूल्हे के जीजा सुनील कुमार जो कि खुद लोक निर्माण बिभाग रुद्रप्रयाग में सहायक अभियंता के रूप में तैनात हैं, ने बताया कि इलाके में लगभग 50 गाड़ियां फँसी हुई है,मोटर मार्ग को खोलने के लिए अभी तक बीआरओ की तरफ से कोई नहीं पंहुचा हैं जबकि चौकी बगल में है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को फ़ोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला हैं , फिलहाल आपदा कण्ट्रोल रूम तक किसी तरह से सूचना पंहुचा दी गई हैं परन्तु अभी तक कोई टीम नहीं पहुंची हैं।