दुखद: विदाई से पहले दुल्हन के पिता की मौत, शादी की खुशियों में पसरा मातम

दुखद: विदाई से पहले दुल्हन के पिता की मौत, शादी की खुशियों में पसरा मातम
Demo Pic

चंपावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले से दिल दुखाने वाली खबर आ रही है। यहां के लोहाघाट ब्लॉक के कोलीढेक में बेटी की विदाई के दिन पिता ही दुनिया से विदा हो गए। आईटीबीपी से रिटाटर्ड छत्तर सिंह कोलीढेक में परिवार के साथ रहते थे। 25 मई को उनकी बेटी की शादी तय थी लेकिन बेटी को ससुराल विदा करने से पहले ही छत्तर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए। घरवाले शादी टालने की बात कर रहे थे लेकिन पिता की इच्छा थी कि बिटिया की शादी तय तिथि पर हो जाए। जैसे तैसे शादी की तैयारी कीं गई लेकिन शादी से एक दिन पहले  अनहोनी हो गई।  मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित छत्तर सिंह का निधन हो गया। इस दुखद खबर के मिलते ही दोनों घरों में मातम पसर गया। मिली जानकारी के मुताबिक 63 साल के छत्तर सिंह आईटीबीपी से रिटायर्ड थे। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे छत्तर सिंह की सोमवार रात मौत हो गई। मंगलवार 25 मई को उनकी बेटी की शादी होनी थी। शादी की खुशियां मना रहे परिवार में कोहराम मच गया। पूरा माहौल गमगीन हो गया। पिता की मौत के बाद बेटी की शादी टाल दी गई। इस घटना से हर कोई सदमे में है। क्षेत्र में मातम पसरा है।