उत्तराखंड: कर्मकार बोर्ड को कंपनी ने लौटाए 18 करोड़

उत्तराखंड:  कर्मकार बोर्ड को कंपनी ने लौटाए 18 करोड़
उत्तराखंड: कर्मकार बोर्ड को कंपनी ने लौटाए 18 करोड़

देहरादून: उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से कोटद्वार में ईएसआइ अस्पताल निर्माण के लिए ब्रिज एंड रूफ कंपनी को 20 करोड़ की धनराशि दिए जाने का मामला चर्चा में आने के बाद अब कंपनी ने 18 करोड़ की राशि वापस लौटा दी है। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक बोर्ड ने कंपनी को शेष दो करोड़ की राशि तुरंत लौटाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर दंडात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
कर्मकार कल्याण बोर्ड अक्टूबर से सुर्खियों में है। तब श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाकर शमशेर सिंह सत्याल को यह जिम्मेदारी दे दी गई। इसके बाद बोर्ड का नए सिरे से गठन हुआ और बोर्ड ने पहली ही बैठक में पिछले बोर्ड के तमाम फैसलों को पलट दिया। इस दौरान ये बात सामने आई कि बोर्ड में विभिन्न कार्यों में न सिर्फ नियमों की अनदेखी की गई, बल्कि वित्तीय अनियमितताएं भी बरती गई। तभी बोर्ड द्वारा पूर्व में अपात्रों को साइकिल बांटने का प्रकरण उछला। हालांकि, बोर्ड के कामकाज का कैग ऑडिट कर रहा है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।
इस बीच कोटद्वार में ईएसआइ के अस्पताल निर्माण के लिए पूर्ववर्ती बोर्ड द्वारा 20 करोड़ की राशि ब्रिज एंड रूफ कंपनी को दिए जाने का प्रकरण सामने आया। बोर्ड ने कंपनी को उसकी यह राशि वापस लौटाने के लिए पत्र भेजा। साथ ही शासन द्वारा एक आइएसएस की अध्यक्षता में इसकी जांच को अन्वेषण समिति गठित कर दी गई।हालांकि, बाद में श्रम मंत्री डॉ. रावत ने बाकायदा पत्रकार वार्ता कर दावा किया कि मुख्यमंत्री और तत्कालीन वित्त मंत्री के अनुमोदन के बाद बोर्ड से ईएसआइ को कोटद्वार में अस्पताल निर्माण के लिए बोर्ड से ऋण के रूप में 50 करोड़ की राशि देने का निर्णय लिया गया। इसमें पहली किस्त के रूप में 20 करोड़ की राशि अगस्त में दी गई। साथ ही ईएसआइ, बोर्ड और ब्रिज एंड रूफ कंपनी के मध्य एमओयू हुआ। विधानसभा के हालिया शीतकालीन सत्र में कर्मकार कल्याण बोर्ड में अनियमितता का मामला उठा था।