थराली विधायक बोलीं 11 हजार किमी सड़क बनवाई, कांग्रेस बोली जिले के क्षेत्रफल से ज्यादा कैसे बनवा दी सड़क

थराली विधायक बोलीं 11 हजार किमी सड़क बनवाई, कांग्रेस बोली जिले के क्षेत्रफल से ज्यादा कैसे बनवा दी सड़क
थराली विधायक बोलीं 11 हजार किमी सड़क बनवाई, कांग्रेस बोली जिले के क्षेत्रफल से ज्यादा कैसे बनवा दी सड़क

 थराली (मोहन गिरि): बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान विकास कार्यो को गिनाते हुए थराली से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने एक ऐसा बयान दे दिया जो अब उन्हें और उनकी पार्टी के लिए ही सिरदर्द बन बैठा है। मुन्नीदेवी शाह के इस बयान से जहां विपक्षी कांग्रेस और अन्य दलों को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया वहीं स्थानीय लोगों और विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके इस बयान को सोशल मिडिया पर डालकर विधायक थराली को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनका ये बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। 
दरसल पिछले दिनों विधायक मुन्नीदेवी शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में थराली विधानसभा में 11 हजार किमी सड़कें काटी गई है विधायक थराली के इस बयान पर अब विपक्ष भी फ्रंटफुट पर आकर इसे भुनाने की कोशिश में जुटा है। सोशल मीडिया पर इस बयान की जमकर आलोचना भी हो रही है और उनके इस बयान पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी भी की जा रही है। आगे वीडियो में सुनें विधायक का बयान 
जिले का कुल क्षेत्रफल 8 हजार वर्ग किमी तो 100 हजार किमी सड़क कैसे बनी: कांग्रेस
वहीं अब कांग्रेस के थराली से पूर्व विधायक डॉ जीतराम ने भी थराली विधायक मुन्नीदेवी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि चमोली जिले का कुल क्षेत्रफल 8 हजार वर्ग किलोमीटर के आसपास है ऐसे में अकेले थराली विधानसभा में थराली विधायक द्वारा 11 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। और जनता के साथ छलावा है उन्होंने कहा कि विधायक को बयान देने से पहले जानकारी जुटा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ऊटपटांग बयानबाजी बीजेपी के नेताओं की फितरत सी हो चली है। आये दिन ऐसी बयानबाजी कर बीजेपी के नेता खुद ही अपनी किरकिरी करवा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि विपक्ष की चुटकियों के बीच थराली विधायक की अपने ही दिए बयान पर क्या प्रतिक्रिया आती है या फिर उनके द्वारा इस बयान का किस तरह से खंडन किया जाता है। देखें वीडियो