रहें सावधान! आज भी उत्तराखंड में मिले साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

रहें सावधान! आज भी उत्तराखंड में मिले साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए कोरोना केस
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी आई। रविवार को राज्य में 3727 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि पांच मरीजों की मौत हुई है। 1270 संक्रमित ठीक हुए हैं। सक्रिय मामले भी 31 हजार पार हो गए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 400401 पहुंच गई है। 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 13 जिलों में 3727 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 1264 , हरिद्वार में 824, नैनीताल में 200, ऊधमसिंह नगर में 252, अल्मोड़ा में 25, चमोली में 159, टिहरी में 99, पौड़ी में 220, बागेश्वर में 101, पिथौरागढ़ में 157, रुद्रप्रयाग में 259, उत्तरकाशी में 78, चंपावत जिले में 87 संक्रमित मिले हैं। अब तक 7480 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1270 संक्रमित ठीक हुए हैं। इन्हें मिला कर 353346 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 31310 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 88.25 प्रतिशत और संक्रमण दर 15.50 प्रतिशत दर्ज की गई है।