उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले कोरोना के 2220 नए संक्रमित, एक्टिव केस 12 हजार पार

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले कोरोना के 2220 नए संक्रमित, एक्टिव केस 12 हजार पार
Demo Pic

देहरादून:corona in uttarakhand: उत्तराखंड में कोरोना का कहल लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों रिकॉर्ड बन गया। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 2220 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में यह अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। वहीं, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 12 हजार पार हो गई है। वहीं उत्तराखंड में आज 9 मरीजों की मौत हुई, जबकि 397 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 116244 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 99777 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देहरादून और हरिद्वार में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। क्यों खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण, चौंकाने वाला खुलासा.. रहना होगा ओर सतर्क
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार को 36391 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

देहरादून जिले में सबसे अधिक 914 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। हरिद्वार (Corona in haridwar) जिले में 613, नैनीताल (Corona in nainital) में 156, ऊधमसिंह नगर (Corona in Udham Singh Nagar) में 131 , पौड़ी (Corona in pauri garhwal) में 105, टिहरी (Corona in tehri) में 79, रुद्रप्रयाग (Corona in rudrapryag) में 49,  पिथौरागढ़ (Corona in pithoragarh) में 29, उत्तरकाशी (Corona in Uttarkashi) में 23 , अल्मोड़ा (Corona in almora) में 55, चमोली (Corona in chamoli) में 25, बागेश्वर (Corona in bageshwar) में 15 और चंपावत (Corona in champawat) में 26 संक्रमित मिले। वहीं, कंटेंमेंट जोन  की संख्या 67 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक 1802 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 12484 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
आज 34552 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में 557 केंद्रों पर लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें 34552 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ली है। अब तक प्रदेश में 12.50 लाख लोगों को पहली डोज और 2.11 लाख से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाकर टीकाकरण पूरा किया गया।

कुंभ में आए महामंडलेश्वर का निधन, कोरोना पॉजिटिव आई थी रिपोर्ट