उत्तराखंड: ऑनलाइन पिज्जा मंगाना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने उड़ाए 20 हजार

उत्तराखंड: ऑनलाइन पिज्जा मंगाना पड़ा महंगा, साइबर ठग ने उड़ाए 20 हजार
Demo Pic

देहरादून: राजधानी में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यही नहीं ये साइबर ठग नए-नए हथकंडे भी अपना रहे हैं। हाल देहरादून में एक ऐसा ही अनोखा मामला सामने आया जहां एक व्यक्ति को ऑनलाइन पिज़्ज़ा ऑर्डर करना महंगा पड़ गया। ऑनलाइन भुगतान के नाम पर जालसाजों ने उस व्यक्ति को 20 हजार का चूना लगा दिया। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक देहरादून के एत व्यक्ति ने पिज़्ज़ा मंगाने के लिए गूगल पर डॉमिनोज पिज़्ज़ा का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। जब उसने नंबर पर कॉल की तो उस व्यक्ति ने पिज़्ज़ा ऑर्डर करने के लिए उससे ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। इसके बाद व्यक्ति ने उससे उसकी बैंक की डिटेल्स मांगी। पीड़ित ने बिना सोचे समझे अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर और ओटीपी आदि की जानकारी उपलब्ध करा दी। इसके बाद उसके अकाउंट से 20 हजार रुपए कट गए। साइबर थाने से उप निरीक्षक राजीव सेमवाल ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो पता लगा कि शिकायतकर्ता के खाते से 20 हजार की धनराशि पश्चिम बंगाल के आईसीआईसीआई बैंक खाते में ट्रांसफर हुई है। खाते में ट्रांसफर होते ही उसको तत्काल रुप से फ्रीज करवा दिया गया था। देहरादून में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। राजधानी दून समेत कई लोग इस ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में बार-बार लोगों से इससे बचने की अपील की जा रही है। आप भी साइबर ठगों से सावधान रहें। बैंकों द्वारा भी यह बार-बार बार बोला जा रहा है कि बैंक का कोई भी अधिकारी अपने कस्टमर से उसके बैंक की डिटेल्स और एटीएम कार्ड की डिटेल्स नहीं मांग सकता। ऐसे में आप भी अपने बैंक अकाउंट, अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य ई-वॉलेट्स की डीटेल्स अपने तक ही सीमित रखें।