हरीश रावत ने की सीएम त्रिवेंद्र के काम की तारीफ

हरीश रावत ने की सीएम त्रिवेंद्र के काम की तारीफ
हरीश रावत ने भी की सीएम त्रिवेंद्र के काम की तारीफ

देहरादून: उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम की तारीफ पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी की है। दरअसल शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र की कैबिनेट ने दो बड़े फैसले लिए एक तो उपनल में भर्ती के लिए सभी के लिए दरवाजे खोल दिए। अब तक सिर्फ पूर्व सैनिकों के आश्रित ही इसके लिए आवेदन के पात्र थे। परिस्थितियां सब दिन एक जैसी नहीं रहतीं। कोरोना संकट के दौरान भले अर्थव्यवस्था संकट में हो लेकिन इस फैसले का फायदा उत्तराखण्ड के युवाओं को जरूर मिलेगा। इसके साथ ही सीएम ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल या होम स्टे के किराए में 25 फीसदी की छूट का प्रस्ताव भी रखा है। इनकी तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर करते हुए लिखा:-

"कल श्री #त्रिवेंद्र_सरकार ने दो अच्छे फैसले लिये, उत्तराखंड आने वाले #पर्यटकों को 25% किराया राशि का भुगतान जो ₹1000 तक का होगा और दूसरा #उपनल के माध्यम से भर्ती का। मैं थोड़ा सा और जोड़ना चाहता हूं यदि इस राशि को बढ़ाकर इस लीन पीरियड के लिये, जो शायद कारोना के रहते लंबा भी चल सकता है। आप 8% छूट को और बढ़ाईये इसे 33% करिये और 17% छूट या सब्सिडी #होटलियर्स दें और इस पैकेज में ऑक्सीजन रिचार्जिंग अर्थात हमारे जंगलों में कुछ स्थानों को चिन्हित किया जाय, जहां दिन में लोगों को लंच और चाय के लिये वहां ले जाकर, उनको ऑक्सीजन रिचार्ज की जाय और मैं समझता हूं कोरोना से पीड़ित और अब स्वस्थ हो चुके लोग बड़ी संख्या में उत्तराखंड की तरफ रुख करेंगे। "  इसके अलावा पूर्व सीएम ने उपनल भर्ती को भाई-भतीजावाद से बचाने की सलाह भी सीएम त्रिवेंद्र को दी है।

पूर्व सीएम की पूरी टिप्पणी इस लिंक पर पढ़ सकते हैं।

https://www.facebook.com/271420283032553/posts/1641205139387387/?sfnsn=wiwspwa&extid=9s3QDyL0wRYUAIKT