एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी की पूर्व सीएम हरीश रावत ने जमकर की तारीफ, जताई ये इच्छा

एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी की पूर्व सीएम हरीश रावत ने जमकर की तारीफ, जताई ये इच्छा
एक दिन की सीएम सृष्टि गोस्वामी की पूर्व सीएम हरीश रावत ने जमकर की तारीफ, जताई ये इच्छा

देहरादून: रविवार को बालिका दिवस के अवसर पर  हरिद्वार जिले की सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनाया गया। विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बाल आयोग की ओर से उनका स्वागत किया गया। सृष्टि गोस्वामी  हरिद्वार जिले के बहादराबाद विकासखंड के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं। उनके पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर गांव में किराने की छोटी सी दुकान चलाते हैं। उनकी मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। सृष्टि ने उन्हें ये मौका देने के लिए सीएम त्रिवेन्द्र का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। कुछ भी असंभव नहीं है। मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए सृष्टि गोस्वामी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. उन्होंने प्रदेश के जर्जर पुलों को भी ठीक करने के आदेश दिए। 
पूर्व सीएम हरीश रावत भी हुए मुरीद
एक दिन के लिए सीएम की भूमिका निभाने वाली सृष्टि की पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक शोसल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने भाव व्यक्त किए। पूर्व सीएम ने लिखा है-
''1 दिन के मुख्यमंत्री की भूमिका, दौलतपुर की बेटी सृष्टि गोस्वामी, जो कुछ समाचार पत्रों में पढ़ा स्वप्न सा प्रेरित करने वाला प्रयास, बाल आयोग को इस आइडिया को मूर्त रूप देने के लिये बहुत-बहुत बधाई। मुख्यमंत्री के रूप में सृष्टि ने कुछ ऐसे आदेश दिये जो हमारी समाज की चिंता को जाहिर करते हैं, मादक पदार्थों, सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा, आगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ विभागीय समीक्षा में पुलों का सेफ्टी ऑडिट का आदेश अनुकरणीय है। मैंने जल संसाधन मंत्री के रूप में डैम्स का सेफ्टी ऑडिट प्रारंभ करवाया था और मुख्यमंत्री बनने के बाद पुलों के सेफ्टी ऑडिट की मुझे याद नहीं रही और आज सृष्टि के मुखार बिन्दु से यह सुनना, जानना बहुत अच्छा लगा। आपदा के दौरान बहुधा महिला-पुरुष सबको एक ही स्थान पर रखा जाता है और सृष्टि ने इस कमी को पकड़ा और मैं समझता हूं, उनके आदेश पर विभागीय आदेश भी निकल जाना चाहिये, ऐसे ही बहुत सारे मामलों में हमारी 1 दिन की बाल मुख्यमंत्री, बहुत प्रभावी दिखी। इस प्रक्रिया से #लोकतंत्र मजबूत होता है, युवाओं में #लोकतंत्र के प्रति अभिरुचि बढ़ती है और मैं समझता हूं कि सृष्टि एक प्रेरणा बिंदु बनेगी और मैं भी हरिद्वार में, सृष्टि के घर जाकर उसे जरूर एक गुलदस्ता देना चाहूंगा। #Thank_you_Srishti for your wonderful action''