कोरोना संक्रमित का शव लाने के 80 हजार रुपये मांग रहा था एंबुलेंस चालक, प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन

कोरोना संक्रमित का शव लाने के 80 हजार रुपये मांग रहा था एंबुलेंस चालक, प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन
फोटो साभार amarujala.com

हरिद्वार: कोरोना के कहर के बीच इस वायरस से भी भयंकर लोग जो कहर बरपा रहे हैं उसे सुनकर कलेजा मुंह को आ जाता है। हरिद्वार में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां कोरोना संक्रमित मृतक के परिजनों से एंबुलेंस चालक ने 80 हजार रुपये मांग डाले। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के सेवानिवृत्त एजीएम की मौत कोरोना के चलते हो गई। उनका शव 24 घंटे से एंबुलेंस में था। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस चालक शव को लाने के 80 हजार रुये मांग रहा था। परिजनों की शिकायत पर मौके पर तहसील प्रशासन की टीम पहुंची। एसडीएम गोपाल सिंह ने एंबुलेंस को सीज किया। एंबुलेंस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।