हर की पैड़ी पर अश्लील डांस के बाद अब फिर किया यात्रियों ने हुड़दंग, केस दर्ज

हर की पैड़ी पर अश्लील डांस के बाद अब फिर किया यात्रियों ने हुड़दंग, केस दर्ज
Demo Pic

हरिद्वार: हरकी पैड़ी के पर अश्लील गीतों पर डांस करने की घटना के बाद अब हरकी पैड़ी क्षेत्र में स्थित घंटाघर पर यात्रियों के हुड़दंग मचाकर बर्थडे का जश्न मनाने की घटना सामने आई है। आरोपियों को पुलिस ने रोका तो उलझ गए और अभद्रता करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार हरकी पैड़ी स्थित घंटाघर पर रविवार की देर रात कुछ युवक जन्मदिन का केक काट कर हुड़दंग मचा रहे थे। युवकों को देखने वहां काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई। पुलिस को हुड़दंग मचाने कीसूचना मिली। हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी मौके पर पहुंचे और केक काट रहे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लिए जाने पर युवकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस दोनों को चौकी ले आई। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम हिमांशु निवासी सेक्टर 20 रोहिणी दिल्ली और जितेंद्र कुमार निवासी भूतेश्वर कालोनी दिलाराम गेट कासगंज बताया। नगर कोतवाल राजेश शाह ने के मुताबिक दोनों युवकों के खिलाफ आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों पर किसी भी तरह की अभद्रता या असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लगातार आ रहे ऐसे मामले
हरकी पैड़ी स्थित मालवीय घाट पर दो जुलाई की रात भी कुछ युवकों ने हुड़दंग मचाया था। युवकों ने शराब के नशे में डीजे पर अश्लील फिल्मी गाने बजाकर अर्द्धनग्न होकर डांस किया और हंगामा किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को खदेड़ा और वहां से भगा दिया। बताया जा रहा था कि युवक नशे में धुत थे। युवक अपने साथ ट्राली वाला डीजे लेकर पहुंचे थे। कुछ लोगों ने युवकों के हुड़दंग की सूचना पुलिस को दी थी। 
वायरल हुआ था हुक्का पीने का वीडियो
कुछ दिन पहले हरकी पैड़ी क्षेत्र में किन्नरों का वेश बनाए कुछ युवकों ने हुक्का गुड़गुड़ाया था। इतना ही नहीं यह युवक अश्लील इशारे भी कर रहे थी। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने तब भी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बजाय चेतावनी देकर छोड़ दिया था। 

शादी के बाद बुलंदियों पर पहुंचा सीएम पुष्कर सिंह धामी का सितारा, दो बार विधायक और अब बने सीएम

बिग ब्रेकिंंग: इन छूटों के साथ फिर बढ़ा उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू

गढ़वाल: नदी की ओर खाई में गिरी कार, दो लापता, चार को बचाया गया

ब्रेकिंग: सीएम धामी की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक सम्पन्न, लिए गए फैसलों को लेकर अभी सस्पेंस

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में आज मिले 100 से कम नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत