बहुत खास है 12 फीट ऊंची ब्‍लैक स्‍टोन से बनी शंकराचार्य की प्रतिमा , पीएम मोदी ने किया अनावरण

बहुत खास है 12 फीट ऊंची ब्‍लैक स्‍टोन से बनी शंकराचार्य की प्रतिमा , पीएम मोदी ने किया अनावरण
बहुत खास है 12 फीट ऊंची ब्‍लैक स्‍टोन से बनी शंकराचार्य की प्रतिमा , पीएम मोदी ने किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज केदारनाथ में आदिगुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची ब्‍लैक स्‍टोन से बनी प्रतिमा का अनावरण किया। आठ साल पहले 2013 में आई दैवीय आपदा में आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि भी बह गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दिशा-निर्देश पर केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के तहत आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि विशेष डिजाइन से तैयार की गई है। उधर, मैसूर के मूर्तिकारों ने 35 टन ब्‍लैक स्‍टोन पर आदिशंकराचार्य की भव्‍य और आकर्षक मूर्ति तैयार की है। मूर्ति के दर्शन कर लोग मैसूर के मूर्तिकारों के कौशल और मेहनत को दाद दिए बिना नहीं रह पा रहे। 
पांच पीढ़ियों से मूर्तिकला की विरासत को संजोए हुए मैसूर के मूर्तिकार योगीराज शिल्पी ने अपने पुत्र अरुण के साथ मिलकर मूर्ति का काम पूरा किया है। आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा निर्माण के लिए देश भर के मूर्तिकारों की ओर से अपना मॉडल पेश किया गया था। जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से योगीराज शिल्पी को प्रतिमा तैयार करने के लिए अनुबंध किया गया था। इस विशेष परियोजना के लिए योगीराज ने कच्चे माल के रूप में लगभग 120 टन पत्थर की खरीद की और छेनी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इसका वजन लगभग 35 टन है। योगीराज ने साल 2020 के सितंबर माह से प्रतिमा बनाने का काम शुरू किया था।प्रतिमा की चमक के लिए उसे नारियल पानी से पॉलिश किया गया है।