देहरादून में राहुल गांधी की रैली, भाजपा सरकार पर जमकर किए प्रहार, उमड़ी भारी भीड़

देहरादून में राहुल गांधी की रैली, भाजपा सरकार पर जमकर किए प्रहार, उमड़ी भारी भीड़
देहरादून में राहुल गांधी की रैली, भाजपा सरकार पर जमकर किए प्रहार, उमड़ी भारी भीड़

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित रैली में न राहुल गांधी का फोकस बलिदान, बेरोजगार, महंगाई और पूंजीपतियों पर रहा। उन्होंने उत्तराखंड के भाजपा नेताओं पर निशाना नहीं साधा। बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया।वहीं इस रैली में कांग्रेस पचास हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने का दावा कर रही थी और गुरुवार को आयोजित इस रैली में अच्छी भीड़ भी दिखाई दी। अब देखना ये होगा कि इन चुनावों में उत्तराखंड की राजनीति किसी ओर करवट लेती है।
विजय सम्मान रैली से कांग्रेस के चुनावी अभियान का आगाज करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए।  राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पहला हमला कुर्बानी को लेकर बोला। उन्होंने कहा कि मेरी दादी और पिता देश के लिए शहीद हुए, जो कुर्बानी उत्तराखंड के लोगों ने दी, मेरे परिवार ने भी दी है। उत्तराखंड के सैन्य परिवार इसे समझते हैं। जिस परिवार या व्यक्ति ने कुर्बानी नहीं दी, वह इसे कभी नहीं समझ सकते।कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। पूरी सरकार दो तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून पर कहा कि गलती हो गई, इतना हीं नही केंद्र सरकार ने जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा तक नहीं दिया।