UKPSC ने 25 विषय विशेषज्ञों को पैनल से हटाया
हरिद्वार : पिछले दिनों भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में आई खामियों के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की काफी किरकिरी हुई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने प्रश्न पत्र तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल 25 विषय विशेषज्ञों को पैनल से हटा दिया है। इन पैनलिस्टों को मानकों के अनुसार काम न करने और प्रश्न पत्र तैयार करने में लापरवाही बरतने के आरोप में हटाया गया। अब पैनल में नये सिरे से विषय विशेषज्ञों को जोड़ा जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का लक्ष्य है कि 1000 विषय विशेषज्ञों को पैनल के साथ जोड़ा जाए। इसके लिए देश भर के कई विश्वविद्यालयों से संपर्क साधा जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिए कि पीसीएस, लोअर पीसीएस, राज्य इंजीनियरिंग सर्विस, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट प्रोफेसर जैसी आगामी भर्ती परीक्षाओं और इंटरव्यू के लिए विषय विशेषज्ञों के मापदंडों को बनाए रखा जाना चाहिए। इसके लिए देश के प्रतिष्ठित और अनुभवी विषय विशेषज्ञों को पैनल से जोड़ा जाए।
हाल में हुई पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र पर सवाल उठाते हुए कुछ प्रश्नों को भ्रमित करने वाला बताकर शिकायत की थी कि कुछ प्रश्न तो ऐसे भी थे, जिनके दो उत्तर तक संभावित थे। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा से जुड़े एक समूह ने इस मामले में हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है। अन्य परीक्षाओं में भी इस तरह के सवाल उठते रहे हैं। हरिद्वार के कोचिंग सेंटर संचालक प्रिंस भारद्वाज ने उम्मीद जताई कि पैनल में नये विशेषज्ञों को जोड़े जाने के बाद प्रश्न पत्र ठीक तरह से तैयार होंगे।