UKSSSC ने बदले परीक्षार्थियों के लिए नियम, परीक्षार्थी जरूर पढ़ें

UKSSSC ने बदले परीक्षार्थियों के लिए नियम, परीक्षार्थी जरूर पढ़ें
UKSSSC ने बदले परीक्षार्थियों के लिए नियम, परीक्षार्थी जरूर पढ़ें

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के परीक्षार्थी देने जा रहे हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए कापी उपयोगी है। अब बदले नियमों के साथ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एग्जाम करवाने जा रहा है जो उन लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा जो नकल के सहारे एग्जाम पास करने की फिराक में रहते थे। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में जिस तरीके से ब्लूटूथ के जरिए एग्जाम में नकल के मामले सामने आए उसको देखते हुए अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती परीक्षा के लिए पेन ले जाने की भी मनाही कर दी है यानी अब एग्जाम में पेन भी आयोग ही देने जा रहा है इसके अलावा कोविड को देखते हुए एग्जाम में मैनुअल तरीके से चेकिंग नहीं होगी बल्कि हैंड हैंल्ड मेटल डिटेक्टर से एग्जाम में चेकिंग कराई जाएगी जैकेट, मेटल के बटन, ऊंची हील के जूते भी एग्जाम में पहन कर आने वाले कैंडिडेट्स को एग्जाम नहीं देने दिया जाएगा, साथ ही मैरिड महिलाओं के लिए सिर्फ मंगलसूत्र ही पहन कर आने की परमिशन होगी, संतोष बड़ोनी, सचिव, अधिनस्थ सेवा चयन आयोग कहते है कि आयोग की मंशा शुचिता के साथ एग्जाम करवाने की है।