बिग ब्रेकिंग : फिर बढ़ाया गया उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू

बिग ब्रेकिंग :  फिर बढ़ाया गया उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (File)

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए कोरोना कर्फ्यू को आगामी 1 जून तक बढ़ा दिया है। पहले यह मंगलवार 25 मई को समाप्त होना था।अब  अगले आदेश तक कोरोना कर्फ्यू 1 जून सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। दूध, मीट मछली, फल, सब्जी की दुकानें अब सुबह 8 से 11 बजे तक खुलेंगी। वहीं राशन और जनरल स्टोर की दुकानें खोलने की तारीख 28 मई तय हुई है। 28 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यक वस्तुओं के क्रय हेतु आवाजाही में छूट रहेगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ कम होता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन अपने स्तर से सरकार पूरी तरीके से इसकी रोकथाम में जुटी हुई है।