बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुले, पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा

Kedarnath Dham उत्तराखंड के चार धामों में से एक बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Portals) के कपाट आज प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खोलने की पावन वेला पर बाबा केदारनाथ के धाम भवन को फूलों से सजाया गया। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले (Rudrapryag) में स्थित केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के समय लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान उत्तराखंड सरकार की ओर से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम में पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग व पुजारी शिवलिंग एवं धर्माचार्यों द्वारा वैदिक रीति से पूजा-अर्चना की।