उत्तराखंड: फिर से पुष्कर धामी को या फिर किसी और को मिलेगी कमान?

उत्तराखंड: फिर से पुष्कर धामी को या फिर किसी और को मिलेगी कमान?
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। उनकी हार के बाद नया सीएम कौन होगा इस पर भी कयास लगने लगे हैं। पार्टी फिर से धामी को मौका देगी या फिर से उत्तराखंड को नया मुख्य़मंत्री मिलेगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर विधायकों में से सतपाल महाराज और धन सिंह के नामों की भी चर्चा है। दोनों नाम पूर्व में भी चर्चा में रहे हैं। विधायकों से जुदा यदि पार्टी बाहर से मुख्यमंत्री के चेहरा तलाशती है तो उसके लिए तीन प्रमुख नामों की चर्चा शुरू हो गई है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के नाम लिए जा रहे हैं। 
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विधायकों में से किसी एक को सीएम बनाया जाना चाहिए। मैंने चुनाव नहीं लड़ा तो मुख्यमंत्री पद की बात करना भी गलत है। बाकी जिसे भी मौका मिलेगा, हम उनके साथ पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने दोबारा भाजपा को मौका दिया है।