मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 10-10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की 10-10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

साल के आखिर में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. आप की पहली लिस्ट में दोनों राज्यों के 10-10 उम्मीदवारों के नाम हैं. छत्तीसगढ़ में 10 उम्मीदवारों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख कोमल हुपेंडी और किसान नेता तेजराम विद्रोही शामिल हैं. पार्टी ने ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवारों की पहली सूची आ गई है. सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं. इस बार चलेगी झाड़ू #छत्तीसगढ़मांगेकेजरीवाल.’ वहीं, मध्यप्रदेश की सूची जारी करते हुए आप ने कहा, ‘मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की हमारी पहली सूची. हमारे सभी उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई, और अभियान के लिए शुभकामनाएं।

साल 2018 के विधानसभा चुनावों में आप ने छत्तीसगढ़ में 85 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन सभी की जमानत जब्त हो गई थी. 90 सदस्यीय सदन के चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी, जिसने 15 साल की सत्ता के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बाहर किया था. 2018 में भानुप्रतापपुर (ST) सीट से हारने वाले हुपेंडी को फिर से वहां से मैदान में उतारा गया है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि वह 2016 में सहकारी विस्तार अधिकारी की सरकारी नौकरी छोड़ने के बाद ‘आप’ में शामिल हुए थे.