देश में कोविड-19 के बाद इंटरव्यू में स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी

देश में कोविड-19 के बाद इंटरव्यू में स्वास्थ्य मंत्री ने दी चेतावनी

चीन ने जिस तरह से फिर से कोविड-19 का विस्फोट हुआ है उससे पूरे दुनिया में पैनिक मच गया है। भारत में भी सरकार संक्रमण को लेकर पहले से ही सतर्क हो गई है और सरकार ने नई पाबंदियां गुरुवार यानी आज से लागू कर दी हैं। हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने बताया कि हम लापरवाह नहीं हो सकते। हमने अपने देश में कोविड-19 को पहले अच्छे तरीके से मैनेज किया है परंतु चीन की स्थिति बहुत ही ज्यादा भयावह है। वहां पर श्मशान में भीड़ लगी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम विदेश से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग करेंगे। एयरपोर्ट पर भी रैडम चेकिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि घबराने की आवश्यकता नहीं है परंतु हमें सावधान रहने की जरूरत है। कोविड-19 को लेकर सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। चीन में स्थिति बहुत भयावह है परंतु हम उससे बेहतर स्थिति में है। चीन ने जीरो कोविड-19 पॉलिसी अपनाई।  फिर भी वह अपने यहां कोरोना को ठीक तरह से मैनेज नहीं कर पाया। हमने पहले भी इसे अच्छी तरीके से मैनेज किया है।

चीन में चीन द्वारा बनाई गई कोविड-19 वैक्सिंग लगवाने के बाद भी लोग लगातार कोविड-19 के BF.7 वैरीअंट से लगातार संक्रमित हो रहे हैं।