केजरीवाल सरकार की ओर से राजधानी दिल्‍ली को बड़ी सौगात, अगले दो महीने में मिलेंगे एमसिडी के पांच नए स्‍कूल

केजरीवाल सरकार की ओर से राजधानी दिल्‍ली को बड़ी सौगात, अगले दो महीने में मिलेंगे एमसिडी के पांच नए स्‍कूल

दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी सरकार सत्‍ता संभालने ही सरकारी स्‍कूलों के कायाकल्‍प करने में जुटी हुई है। केजरीवाल सरकार ने शुरूआत से ही स्‍कूलों की इमारतों, रखरखाव और सुविधाओं पर फोकस किया। इसके साथ ही बच्‍चों को क्‍वालिटी एजुकेशन मिले ये सुनिश्चित किया। वहीं दिल्‍ली की आप सरकार की ओर से दिल्‍ली नगर निगम के पांच नए स्‍कूलों की सौगात मिलने वाली है। अगले दो महीने में दिल्‍ली में पांच नए सरकारी स्‍कूल शुरू होंगे।

आप सरकार ने ऐलान किया दिल्‍ली में पांच नए स्‍कूलों की बिल्डिंग का शिलान्‍यास दिसंबर में होगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने MCD के शिक्षा विभाग और DDE Zones के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें इससे संबंधति रिपोर्ट मांगी थी।
बैठक के बाद मेयर डॉ शैली ने बताया कि दिल्‍ली के नरेला, प्रेम नगर, जनता विहार और विष्‍णु नगर गार्डन में अगले दो महीने के अंदर स्‍कूल की इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। दिसंबर तक इन नए स्कूलों का शिलान्यास किया जाएगा।

मेयर डॉ शैली ने कहा दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के बाद अब नगर निगम में भी शिक्षा क्रांति की एक मजबूत नींव रखी जा रही है।