बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन की कीमत तय, अस्पतालों में इतने रुपये में लगेगी एक डोज

बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीन की कीमत तय, अस्पतालों में इतने रुपये में लगेगी एक डोज
Demo Pic

नई दिल्ली:भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को तेज करते हुए 1 मई से वैक्सीनेशन 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू हो रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन के एक डोज की कीमत तय कर दी है, जिसके मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सी (covishield vaccine) की एक खुराक प्राइवेट अस्पताल में 600 रुपए में मिलेगी, वहीं सरकारी अस्पताल में इसकी कीमत 400 रुपए होगी। यानी सरकारी अस्पताल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग 400 रुपए देकर तो प्राइवेट अस्पताल में 600 रुपए देकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। 
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने आगे कहा कि कंपनी वैक्सीन की कुल उत्पादन का 50% भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम को देगी और शेष 50 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों के लिए होगी। बता दें कि अब तक सिर्फ भारत सरकार ही टीका खरीद रही थी, मगर अब राज्य सरकार भी टीके को खरीद सकेगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा जो ऐलान किया गया है, उसके मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन की एक खुराक का दाम राज्य सरकार के लिए (सरकारी अस्पतालों में) 400 रुपये होगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपए में एक खुराक मिलेगी।यहां ध्यान देने वाली बात है कि सीरम ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन की कीमत अन्य विदेशी वैक्सीन की कीमत के मुकाबले कम है। उसने अन्य वैक्सीन की कीमत भी बताई है। 
अमेरिकी वैक्सीन की कीमत- 1500 रुपए प्रति डोज
रूसी वैक्सीन की कीमत - 750 रुपए प्रति डोज
चीनी वैक्सीन की कीमत -750 रुपए प्रति डोज

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के अस्पतालों में कितने बेड खाली, यहां चलेगा पता

उत्तराखंड आने वाले प्रवासियों के लिए गाई़लाइन में यह है प्रावधान

मंत्री गणेश जोशी उत्तराखंड के लिए मांगे टैंक, तोप और लड़ाकू विमान !

उत्तराखंड: अब दोपहर को इतने बजे बंद हो जाएंगे बाजार, आज से लागू होंगे नए नियम

उत्तराखंड:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की नई गाइडलाइन, पढ़ें नए नियम क्या बनाए गए हैं

कुंभ से लौटे नेपाल के पूर्व महाराज और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड: सरकारी कार्योलयों में कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए दिशा-निर्देश जारी