मोहाली में दिनदहाड़े गैंगवार सरेआम गोलियों से भूना गैंगस्टर
मोहाली में दिनदहाड़े बड़ी वारदात होनी की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां मॉल के बाहर हुई गैंगवार में जम्मू के गैंगस्टर की हत्या कर दी गई है। मृत गैंगस्टर की पहचान जम्मू के रहने वाले राजेश डोगरा उर्फ मोहन के रूप में हुई है।
खबर मिली है कि राजेश डोगरा आज सुबर सैक्टर 67 के सी.पी. मॉल में शापिंग करने गया था। इस दौरान जैसे ही वह मॉल से बाहर निकला तो स्कॉर्पियो में सवार 5-6 हमलावरों ने फायरिंग की और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों द्वारा करीब 15 राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान पंजाब पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही जम्मू पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है।