गुरुग्राम के कारोबारी की रोहतक में हत्या, मां पीजीआई में भर्ती, शादी में शामिल होने जा रहे थे संगरुर

 गुरुग्राम के कारोबारी की रोहतक में हत्या, मां पीजीआई में भर्ती, शादी में शामिल होने जा रहे थे संगरुर

Punjab News: हरियाणा के रोहतक के कस्बा लाखनमाजरा में गुरुवार की रात एक होटल के बाहर बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान  बेटे को बचाने आई मां को भी बदमाशों ने गोली मार दी. महिला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पीजीआई में भर्ती कराया गया है. दूसरी तरफ रोहतक पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 
 
घटना के समय कारोबारी अपने परिवार सहित शादी में शामिल होने गुरुग्राम से संगरुर जा रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया. जबकि महिला को पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

शादी में शामिल होने जा रहे थे संगरुर

रोहतक पुलिस के अनुसार गुरुग्राम निवासी कारोबारी सचिन अपनी मां कृष्णा देवी, पत्नी मोनिका व दो बच्चों के साथ सड़क रास्ते से अपनी गाड़ी में संगरुर जा रहे थे. देर रात करीब बारह बजे सचिन ने गाड़ी लाखनमाजरा स्थित होटल हरपुंज पर रोकी थी. खाना खाने के बाद जब सचिन होटल से बाहर आया और गाड़ी की खिड़की खोलने लगा, तो कार सवार तीन युवक वहां आये. तीनों युवकों ने बिना कुछ बोले सचिन पर फायरिंग कर दी. बेटे को बचाने के लिए जब उसकी मां कृष्णा देवी गाड़ी के पास आई तो बदमाशों ने उसके भी पैर में गोली मार दी. 

हमलावर मौके से फरार 

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. अचानक हुई फायरिंग से वहां पर अफरा-तफरी मच गई और घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि सचिन की मौत हो चुकी है और उसकी मां की हालत नाजुक है.

महिला को पीजीआई में कराया भर्ती

रोहतक पुलिस ने कृष्णा देवी को तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया और बाद में उनके ब्यान दर्ज किए. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है. पुलिस ने इस संबंध में कृष्णा देवी के ब्यान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.