स्व. इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर जीजीआईसी लंबगांव में हुए कार्यक्रम

स्व. इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर जीजीआईसी लंबगांव में हुए कार्यक्रम
स्व. इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिवस पर जीजीआईसी लंबगांव में हुए कार्यक्रम

प्रतापनगर: उत्तराखंड के गांधी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी के जन्म दिवस पर 24 दिसंबर को उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लम्बगांव में भी द्वीप प्रज्वलित कर स्व. बडोनी जी को याद किया गया। गढ़वाली बोली में प्राथना के साथ शुरू हुए लोक संस्कृति कार्यक्रम में छात्राओं के साथ ही शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही विद्यालय में छात्राओं द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए गए। स्टाल में छात्राओं ने अपने क्षेत्रीय पकवान, वेशभूषा, बर्तनों की प्रदर्शनी लगा कर अपनी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने  स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को याद करते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके महत्वपूर्ण योगदान से बच्चों को रूबरू करवाया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के जरिए भी अपनी लोक संस्कृति को प्रस्तुत किया गया।
इंद्रमणि बडोनी आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर, 1925 को टिहरी जिले के जखोली ब्लाक के अखोड़ी गांव में पैदा हुए थे। स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी एक साधारण परिवार में जन्मे, लेकिन उन्होंन इस प्रदेश कि लिए असाधारण काम किए थे। बडोनी का जीवन अभावों में गुजरा था। उनकी शिक्षा गांव में ही हुई। इसके बाद उन्होंने स्नातक की उपाधि हासिल की थी। वे ओजस्वी वक्ता होने के साथ ही एक रंगकर्मी भी थे। लोकवाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण थे। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी अहम भूमिका थी।