केजरीवाल सरकार की ईवी मुहिम, 2025 तक बड़ा बदलाव, 80% तक घट जाएगा प्रदूषण

केजरीवाल सरकार की ईवी मुहिम, 2025 तक बड़ा बदलाव, 80% तक घट जाएगा प्रदूषण

दिल्ली सरकार ने राज्य में प्रदूषण की स्थिति से निपटने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के एक्यूआई में सुधार के कई अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर निर्भरता बढ़ाई जा रही है। जबकि बॉयो ईंधन का प्रयोग कम से कम हो इसके लिए फोकस किया जा रहा है। दिल्ली में हाल में इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया है। इस मुहिम के तहत दिल्ली सरकार ने अगले तीन वर्षों के भीतर 8 हजार इलेक्ट्रिक बसों को उतारने का लक्ष्य रखा है।

दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाया जाय। ऐसे राज्य सरकार के प्रस्ताव और केंद्र के सहयोग के साथ हाल ही इस मुहिम को गति देने के एक बड़ा कदम उठाया गया। जिसके तहत 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को सीएम अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने हरी झंडी दिखाई।

ये बसें सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं, जिनके लिए केंद्र सरकार की तरफ़ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। जबकि दिल्ली सरकार इस पर 3674 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। नई बसों की शुरुआत के बाद दिल्ली में अब कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं जो पूरे देश में सबसे ज्यादा हैं। सीएम केजरीवाल के मुकताबिक दिल्ली सरकार लक्ष्य 2025 के आखिर तक दिल्ली की सड़कों पर कुल 8 हजार इलेक्ट्रिक बसें उतारने का है। उस वक्त दिल्ली में 10 हजार से ज़्यादा बसें होंगी जिसमें 80% बसें इलेक्ट्रिक होंगी। बहुत जल्द पूरे विश्व में दिल्ली को अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बसों के लिए भी जाना जाएगा। ऐसे अन्य प्रयासों को मिलाकर 2025 तक दिल्ली में 80% तक प्रदूषण खत्म करने लक्ष्य रखा गया है।

दिल्ली सरकार ईवी के प्रयोग को बढ़ावा देने के साथ ही पूरा स्ट्रक्चर तैयार कर रही है। पिछले दिनों सीएम केजरीवाल ने 11 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की शुरूआत की थी। यानी अगर ईवी की चार्जिंग घर पहुंचने से पहले ही खत्म होती है, तो टेंशन की बात नहीं है। चार्जिंग स्टेशन पर ईवी की बैटरी चार्ज की जा सकती है, ठीक वैसे ही जैसे पेट्रोल पम्प पर बाईक में फ्यूल भरवाया जाता है।