केजरीवाल सरकार का दिल्ली वासियों को नई सौग़ात 11 सड़कों का होगा कायाकल्प

केजरीवाल सरकार का दिल्ली वासियों को नई सौग़ात 11 सड़कों का होगा कायाकल्प

केजरीवाल सरकार ने रोहिणी के कई इलाकों में स्थित करीब 7.02 किमी लंबी 11 मार्गों की मरम्मत होगी। इन मार्गों की मरम्मत के साथ-साथ इनका सौंदर्यीकरण भी करने का परियोजना है। सड़कों की मरम्मत के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कि लंबे समय तक मार्ग खराब न हो। केजरीवाल सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी के अनुसार नॉर्थ डिविजन में स्थित रोहिणी के अलग-अलग इलाकों में 11 मार्गों की मरम्मत का प्लान बनाया गया है। इन मार्गों की कुल लंबाई करीब 7.02 किमी है। मार्गों की हालत जर्जर होने के कारण पिछले कई सालों से दिक्कत जारी है और ट्रैफिक स्लो होता है। इससे जाम लगता है। मार्गों की मरम्मत के बाद जाम से लोगों को काफी हद तक निजात मिलेगी। इसके अलावा सेंट्रल वर्ज को भी ठीक किया जाएगा।


इन मार्गों का होगा सौंदर्यीकरण
रोहिणी सेक्टर-9 स्थित अहिंसा मार्ग
रोहिणी सेक्टर-9 स्थित इंटरनल रोड
रोहिणी सेक्टर-4 स्थित बाबोसा चौक से तुलसी अपार्टमेंट तक
रोहिणी सेक्टर-14 स्थित रिंग रोड से महेश्वरी अपार्टमेंट तक
रोहिणी सेक्टर-14 स्थित ओआरआर से रोड नंबर बी-5 तक
रोहिणी सेक्टर-20 स्थित पॉकेट-14 से पॉकेट सी-1 तक
रोहिणी सेक्टर-20 स्थित पॉकेट 10 से पॉकेट पॉकेट डी-4 तक
रोहिणी सेक्टर-21 स्थित पॉकेट 8 से पॉकेट 9 तक, पॉकेट बी-2 से पार्क तक, पॉकेट 13 से पॉकेट 9 तक और पॉकेट 5 से पॉकेट 6 तक की रोड