केजरीवाल ने रखी एक और विद्यालय की नींव

केजरीवाल ने रखी एक और विद्यालय की नींव

अरविंद केजरीवाल सरकार हमेशा अपनी शिक्षा नीति को लेकर देश में अपनी डंक माना है। इसी क्रम में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विनोद नगर के राजकीय विद्यालय की इमारत के निर्माण कार्य का नींव रखी हैं।

केजरीवाल ने विद्यालय का शिलान्यास के लिए कार्यक्रम  पर पहुंच। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में सरकारी विद्यालय का हाल बहुत खस्ता हलात में था, लेकिन अब परीक्षा के बेहतर नतीजे आ रहे हैं।

 विद्यार्थियों की पढ़ाई की चिंता माता-पिता को होती है, लेकिन सबसे ज्यादा चिंतित मां होती है।  विनोद नगर के विद्यालय में पढ़ाई का दरजा बेहतर हुआ है। दिल्ली के निजी स्कूल में फ्रंच व जर्मन भाषाएं नहीं पढ़ाई जाती। अब लोग अपने बच्चों को मजबूरी में सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाते।

केजरीवाल ने कहा- मनीष सिसोदिया जैसा नेता ने शिक्षा की नीतियों को नई ऊँचाई पर पहुँचाया था वह सुबह 6 बजे स्कूलों में दौरा करने जाते थे। इस के लिए उन्हें गलत आरोपों में फसाया जा रहा है। आज सच्चाई के रास्ते पर चलना बहुत मुश्किल है, उनके पीछे बुरी शक्तियां लगी हुई हैं।

केजरीवाल ने उदहारण देते हुए कहा की राजा हरिश्चंद्र के बारे में कहा जाता है उन्होंने हमेशा सच बोला। उसकी सजा भी उन्हें मिली थी। भगवान मनीष सिसोदिया की कड़ी परीक्षा ले रहे हैं, लेकिन मैं अगले साल स्कूल का उद्घाटन मनीष सिसोदिया के साथ करूंगा।