देश के कई CRPF स्कूलों को बम की धमकी मिली, स्कूल प्रबंधन को मिला, मचा हड़कंप
फ्लाइट्स को बम की धमकियां मिलने के बीच अब देश CRPF की ओर से संचालित स्कूलों को बम की धमकी मिली है। स्कूल प्रबंधन को ई-मेल के जरिए ये धमकी मिली है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस बस अलर्ट पर हैं और धमकियों की जांच में जुट गई है. वहीं जिन स्कूलों को धमकी मिली है उनमें दो दिल्ली और एक हैदराबाद का स्कूल है।
मामले में पुलिस का कहना है कि ई-मेल के जरिए स्कूल प्रबंधन को मिली हैं। यहां आपको ये बता दें कि ये धमकियां दिल्ली के रोहिणी में स्थित CRPF स्कूल की दीवार के पास हुए बम विस्फोट के एक दिन बाद मिली है। इस बम विस्फोट में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन आस-पास की दुकानों और गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। बहरहाल पुलिस इन बम धमकियों की जांच में जुट गई है और हाई अलर्ट पर है।
वहीं दिल्ली के CRPF स्कूल के पास हुए बम विस्फोट में दिल्ली पुलिस खालिस्तानी एंगल को नजर में रख कर भी जांच कर रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ बम धमाका भारतीय एजेंट्स की ओर से खालिस्तान समर्थकों के निशाना बनाने के जवाब में किया गया है। आपको बता दें कि सीसीटीवी की जांच में पुलिस को एक संदिग्ध भी दिख रहा है, जिसकी पुलिस अब तलाश कर रही है।