श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े केस को दिखाए जाने पर सोनी टीवी ने मांगी माफी

श्रद्धा हत्याकांड से जुड़े केस को दिखाए जाने पर सोनी टीवी ने मांगी माफी

हाल ही में सोनी टीवी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जब कुछ दिनों पहले हुए श्रद्धा वालकर और आफताब पूनावाला मामले को सोनी टीवी ने क्राइम पेट्रोल में दिखाया। दरअसल श्रद्धा वालकर हत्याकांड को क्राइम पेट्रोल में एक कहानी की तरह दिखाया गया। परंतु कहानी में दोनों के धर्म बदल दिए गए। जिसके बाद लोगों ने क्राइम पेट्रोल और सोनी टीवी का बहिष्कार करने की मुहिम चला दी। लोग ऑनलाइन सोशल मीडिया पर सोनी टीवी के खिलाफ खड़े नजर आए। जिसके बाद अब सोनी टीवी ने अपनी सफाई पेश की है।

सोनी टीवी ने इस मामले के श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ा होने पर साफ इनकार किया। सोनी टीवी ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए लिखा कि यह 'काल्पनिक कहानी है और इसका कुछ हिस्सा 2011 की एक घटना पर था। आगे चैनल ने लिखा, 'कुछ दर्शकों ने सोशल मीडिया पर SET के "क्राइम पेट्रोल" शो के हाल ही में आए एपिसोड के बारे में टिप्पणी की है, जो कि मीडिया में रिपोर्ट की गई घटना से मेल खाती है। हम साफ करना चाहते हैं कि यह एपिसोड काल्पनिक है.l। लेकिन इसमें घटित कुछ हिस्सा 2011 की घटना पर आधारित है। न कि यह हाल के किसी मामले से जुड़ा है।'