एशिया कप के शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला करारा जवाब

एशिया कप के शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिला करारा जवाब

एशियन क्रिकेट काउंसिल में 5 जनवरी को 2023 में होने वाले एशिया कप और आने वाले 2 सालों का क्रिकेट शेड्यूल जारी किया है। जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने आपत्ति जताई और एशियन क्रिकेट काउंसिल पर आरोप लगाया कि फैसला एकतरफा लिया गया है। पाकिस्तान द्वारा इस तरह का आरोप लगाने का एक कारण यह भी था कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के वर्तमान अध्यक्ष जय शाह हैं जो कि बीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी भी हैं। पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी के इस बयान के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से उन्हें करारा जवाब मिला।

नजम सेठी ने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एकतरफा और बिना सलाह लिया फैसला लिया है। जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जवाब देते हुए कहा कि यह शेड्यूल डेवलपमेंट कमिटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है। 22 दिसंबर 2022 को सभी सदस्य देशों को ईमेल कर इस बात की जानकारी दी गई थी और सुझाव की मांगा गया था परंतु पाकिस्तान की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया।