बोर्ड के चलते शादियों में नहीं जा पाया बच्चा, बनाई स्पेशल एग्जाम डेट शीट, देखो वीडियो

बोर्ड के चलते शादियों में नहीं जा पाया बच्चा, बनाई स्पेशल एग्जाम डेट शीट, देखो वीडियो

 हम सभी के साथ ऐसा होता है कि दो महत्वपूर्ण काम एक साथ ही आ जाते हैं. ऐसे में हमें चुनना पड़ जाता है कि कौन सा काम करें और कौन सा छोड़ें. खासतौर पर अगर बच्चों की बात करें तो उनकी पढ़ाई से ये तय होता है कि वो किसी फंक्शन में शामिल होंगे या नहीं. खासतौर पर अलग बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हों, तो ये नियम और कठोर हो जाता है.

इस वक्त शादियों का सीज़न है, लेकिन बोर्ड परीक्षाओं के चलते हो कुछ ऐसा रहा है कि बच्चों को फंक्शन अटेंड करने का मौका नहीं मिल पा रहा. ऐसे में उनकी क्रिएटिविटी कैसे सामने आ रही है, उसका वीडियो आप देख सकते हैं. तकनीक का इस्तेमाल करके परीक्षा की डेटशीट ही ऐसी बना दी गई है कि फुल शादी के कार्ड वाली फीलिंग आ रही है.

परीक्षा की डेटशीट या शादी का कार्ड?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि परीक्षा की डेटशीट को किसी शादी के कार्ड की तरह दिखाया गया है. जिसमें अलग-अलग विषय की परीक्षा को अलग-अलग शादी के दिनों से कम्पेयर किया गया है. तिलक के दिन को हिंदी के पेपर से जोड़ा गया है, जबकि लगन चुमावन की रस्म को गणित के पेपर से जोड़ा है. वहीं हल्दी की रस्म को संस्कृत और पूजा एवं मटकोर की रस्म सोशल साइंस से जोड़ दी गई है. आखिरकार साइंस के पेपर को विवाह का दिन और इंग्लिश को रिसेप्शन मान लिया गया है.

 इतना ही नहीं, कार्ड के नीचे एक शायरी भी लिखी हुआ है, जो और भी ज्यादा बवालिया है – ‘परीक्षा से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा के बाद दुनिया ही घूम जाती है.’ वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  Instagram पर jaikishan_99 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक 9.9 मिलियन यानि 99 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे हज़ारों लोगों ने पसंद भी किया है. लोगों ने कमेंट भी एक से बढ़कर एक मज़ेदार किए हैं. किसी ने कहा – ये अच्छा है तो किसी का कहना था – रिजल्ट क्या होगा?