सरकारी अस्पताल की ओपीडी के सामने दवा के ओवरडोज से महिला की मौत

सरकारी अस्पताल की ओपीडी के सामने दवा के ओवरडोज से महिला की मौत

बटाला के सरकारी अस्पताल में एक महिला का शव मिला. बताया जा रहा है कि यह महिला नशे की आदी थी और उसके शव के पास एक इंजेक्शन सिरिंज भी पड़ी हुई थी।

काफी देर तक उसका शव अस्पताल की ओपीडी के सामने पड़ा रहा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने शव को उठाने की कोशिश तक नहीं की. मीडिया के अस्पताल पहुंचने पर मृतक के शव को उठाकर डेड हाउस में रखा गया।

मौके पर कार्यरत नर्स ने बताया कि 8 बजे उसकी ड्यूटी शुरू होने से पहले वहां एक शव पड़ा था, जिसे उसने साफ कराया था।

ऐसा लगता है कि वह नशे की आदी थी और उसके शरीर से एक सिरिंज भी मिली है. इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने बताया कि जब मुझे पता चला कि किसी की मौत हो गई है तो मैंने अपनी ड्यूटी करते हुए शव की मरम्मत कराई।

एक डॉक्टर ने बताया कि महिला बटाला सिविल अस्पताल में भी इलाज के लिए आती थी।

एसएमओ ने बताया कि इस महिला को पहले भी अस्पताल के पास नशा करते देखा गया है, वह हमारे अस्पताल में इलाज के लिए भी आती थी और आज हमें सूचना मिली कि उसकी मौत हो गयी है।