क्या उत्तराखंड में रंग ला सकता है आप का दिल्ली मॉडल?

क्या उत्तराखंड में रंग ला सकता है आप का दिल्ली मॉडल?
एलआईसी के  पूर्व अधिकारी गुलशन कालरा औरडी.पी.सिंह समेत कई लोगों ने  आप का दामन थामा।

देहरादून: आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल और वहां पर विकास को देखते हुए उत्तराखंड में भी कई लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ते जा रहे हैं,पिछले कई दिनों से उत्तराखंड प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी के विजन और नीतियों के नतीजे देखते हुए तमाम बुद्धिजीवी और आम लोग इसके साथ जुड़ते जा रहे हैं। आज आम आदमी पार्टी में एलआईसी के  पूर्व अधिकारी गुलशन कालरा औरडी.पी.सिंह समेत कई लोगों ने  आप का दामन थामा। इस दौरान डी पी सिंह ने  कहा 
वर्तमान समय मे सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अगर कोई पार्टी सवाल उठाकर लड़ने का माद्दा रखती है तो केवल आम आदमी पार्टी ही है। इसलिए उन्होंने पार्टी का दामन थामा वहीं गुलशन कालरा ने कहा,हमने अपनी नौकरी के दौरान आम आदमी की जिंदगी सभालने का कार्य किया और अब आप पार्टी के साथ मिलकरसमाज को सुधारने का काम करेंगे। इस अवसर पर उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष शारिक अफरोज,सतीश शर्मा,विशाल चौधरी,एस पी एस रावत,धर्मेन्द्र बंसल,अशोक सेमवाल,पूजा भल्ला,रजिया बेग,राजू मौर्या, विजय पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे ।