सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन से IMA पासिंग आउट परेड पर असमंजस

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन से IMA पासिंग आउट परेड पर असमंजस
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन से IMA पासिंग आउट परेड पर असमंजस

देहरादून:हेलीकाॅप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के बाद आईएमए में 11 दिसंबर को होने वाली पासिंग आउट परेड को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। अकादमी प्रबंधन ने गुरुवार को आयोजित होने वाली कमांडेंट परेड (अंतिम रिहर्सल परेड) को रद्द कर दिया है।अकादमी की जनसंपर्क अधिकारी कर्नल हिमानी पंत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीओपी के संदर्भ में अग्रिम निर्णय विचार-विमर्श व आर्मी हेडक्वार्टर से मिलने वाले निर्देश पर बृहस्पतिवार दोपहर बाद लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले गत दिवस अकादमी में डिप्टी कमांडेंट परेड आयोजित हुई थी और बुधवार सुबह को अवार्ड सेरेमनी हुई।
सीडीएस को 11 दिसंबर को आना था पीओपी में
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की आकस्मिक मौत होने की खबर से दून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) प्रबंधन भी स्तब्ध है। आईएमए में 11 दिसंबर को पासिंग आउट परेड में इस बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ सीडीएस बिपिन रावत को भी शिरकत करनी थी। 
भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 में हुए युद्ध में भारतीय सश  सेनाओं की जीत के पचास साल पूरे होने (स्वर्णिम विजय वर्ष) के उपलक्ष में आयोजित होने वाली परेड की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। लेकिन, बुधवार दोपहर सीडीएस जनरल रावत की मौत की खबर आने से सब कुछ जहां का तहां रुक गया। अब पासिंग आउट परेड होगी या नहीं, इस पर गुरुवार को फैसला होगा। 
बतौर सेना प्रमुख जनरल रावत इससे पहले 10 जून 2017 को आयोजित हुए पासिंग आउट परेड में बतौर निरीक्षण अधिकारी पहुंचे थे। तब अकादमी से भारतीय थलसेना को 423 और मित्र देशों को 67 युवा सैन्य अधिकारी मिले थे। जनरल रावत ने अपने दस मिनट के संबोधन में इन युवा अफसरों को देश रक्षा का गुरुमंत्र दिया था। पीओपी के बाद मीडियाकर्मियों से भी उन्होंने खुलकर बात की थी।
बताया था कि भारतीय सेना में किस तरह महिलाओं को ‘लड़ाकू’ की भूमिका में तैनात करने का खाका तैयार किया जा रहा है। यह जनरल रावत की ही पहल रही कि अब थलसेना में भी महिला को जनरल ड्यूटी में भर्ती किया जा रहा है। पहले चरण में महिला को सेना पुलिस में तैनाती दी जा रही है।