पीपीई किट पहनकर नदी में डाल रहे थे कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो वायरल

पीपीई किट पहनकर नदी में डाल रहे थे कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो वायरल

डेस्क:यूपी के बलरामपुर जिले में इंसानियत शर्मसार हो गई। यहां कोरोना से संक्रमित अपने चाचा का शव भतीजे ने कुछ लोगों की मदद से शनिवार दोपहर राप्ती नदी में फेंक दिया। नदी में शव फेंकते समय किसी ने वीडियो बना लिया। वायरल होने पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कराई। पता चला कि एल-टू अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की देर शाम मौत हुई थी। शनिवार दोपहर उसका भतीजा अंत्येष्टि के लिए ले गया था। सीएमओ की तहरीर पर मृतक के भतीजे व एक अन्य के विरुद्ध महामारी अधिनियम व अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत सह मंत्री अभिषेक सिंह ने वायरल वीडियो अधिकारियों को ट्वीट किया। सीएमओ डॉ.विजय बहादुर सिंह ने मामले की पड़ताल शुरू कराई। जांच में पता चला कि शुक्रवार शाम एल-टू में भर्ती मनकौरा काशीराम गांव निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित प्रेमनाथ मिश्रा की मौत हुई थी। परिजन को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद था।


शनिवार दोपहर सूचना पाकर मनकौरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला शव को ले गए। संजय ने अपने को प्रेमनाथ का भतीजा बताया था। एल-टू के नोडल डॉ. एपी मिश्रा के मुताबिक संजय ने बौद्ध परिपथ स्थित राप्ती नदी घाट तक शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी थी। कुछ लोग स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शव लेने आए थे। एंबुलेंस चालक को शव राप्ती नदी तक पहुंचाने की अनुमति दी गई थी। सीएमओ ने बताया कि मनकौरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला व एक अन्य के विरुद्ध शनिवार देर रात कोतवाली देहात में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।