सिविल सेवा परीक्षा 2020 में रुड़की की सदफ चौधरी ने लहराया परचम, घर पर तैयारी कर लाई 23 वीं रैंक
देहरादून: 2020 की सिविल सेवा परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। UPSC द्वारा जारी इस नतीजे में शुभम कुमार ने टॉप किया है। वहीं जागृति अवस्थी दूसरे जबकि अंकिता जैनन ने तीसरे नंबर पर रहीं। जबकि उत्तराखंड के रुड़की की रहने वाली सदफ चौधरी ने UPSC Civil Servises 2020 में 23वां रैंक हासिल कर अपने परिवार समेत उत्तराखंड का नाम रौशन किया है। UPSC CSE Mains 2020 के नतीजे में बेटियों का परफॉरमेंस शानदार रहा है। टॉप 5 रैंक में तीन लड़कियां शामिल हैं।
बताते चलें कि सदफ चौधरी की यह दूसरी कोशिश थी। पहली कोशिश में सदफ प्रारंभिक परीक्षा नहीं निकाल पाई थीं। सदफ बताती हैं कि मेन्स इम्तिहान में उन्होंने पॉलिटिकल साइंस की बेहतर तैयारी की थी। खास बात यह है कि सदफ ने इस इम्हिान के लिए किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली। उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी से यह सफलता हासिल की है।सदफ बताती हैं कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थी। वह कामयाब होंगी इस बात की उन्हें उम्मीद तो थी, लेकिन वह टॉप 25 में भी रहेंगी, उन्हें इस बात का इल्म नहीं था।