World Cup 2022 : उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने दिखाया कमाल

World Cup 2022 : उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने दिखाया कमाल
World Cup 2022 : उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा ने दिखाया कमाल

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड में आयोजित हो रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) में भारत ने विजयी आगाज किया है। भारत ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान (Pakistan) को 107 रन से हरा दिया है। 
इस मैच में टीम इंडिया (Team India)  स्टार खिलाड़ी उत्तराखंड की स्नेह राणा (Sneh Rana) ने कमाल कर दिया। उत्तराखंड की बेटी ने पाकिस्तान को 137 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। स्नेह राणा ने पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) के साथ 122 रनों की वर्ल्ड साझेदारी कर पाकिस्तान के सामने 245 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई दीप्ति शर्मा (40) ने स्मृति मंधाना (52) का साथ देते हुए तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। 
दीप्ति के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। 96 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा था और 114 पर भारत ने 6 विकेट खो दिए थे। महज 18 रनों के अंदर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और रिचा घोष आउट हो गए। इसके बाद स्नेह राणा (53*) और पूजा वस्त्राकर (67) ने 7वें विकेट के लिए 122 रनों की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।