अनजान की कॉल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और लूट लिया, आप रहें सावधान!

अनजान की कॉल पर  एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और लूट लिया, आप रहें सावधान!
अनजान की कॉल पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया और लूट लिया, आप रहें सावधान!

देहरादून: रिमोट एप एनीडेस्क डाउनलोड करवाकर साइबर जालसाजों ने देहरादून के एक व्यक्ति को लूट लिया। दरअसल ठगों ने इस एप से उस व्यक्ति का मोबाइल कंट्रोल हासिल कर लिया। फिर नेट बैंकिंग एक्सेस हासिल कर 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन और 2 लाख रुपये का लोन एफडी पर ले लिया। दोनों लोन की राशि में से ठग ने पांच लाख रुपये से भी ज्यादा निकाल भी लिए। पीड़ित की शिकायत पर अब पुलिस ने नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आशीष द्विवेदी निवासी रेसकोर्स के पास एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि बीएसएनएल मोबाइल नंबर की वैलिडिटी खत्म हो रही है।वैलिडिटी बढ़ाने के लिए ऐनी डेस्क एप को डाउनलोड करने को कहा। कहने के मुताबिक एप डाउनलोड कर 11 रुपये की रिचार्ज किया।
धोखाधड़ी से बैंक खाते का नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त कर लिया। इसके बाद ठग ने उनके खाते से 67000 रुपये निकाल लिए। इसके बाद भी लगातार फोन पर बात करता रहा। झांसे में लेकर कहा की पैसा जल्द ही खाते में वापस आ जाएगा। इसके बाद लगातार पैसा जमा होने व निकालने के मैसेज मिलने लगे। इसके नेट बैंकिंग को ब्लॉक कराया। बैंक जाकर पता किया गया तो बताया गया कि किसी व्यक्ति ने इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 6.98 लाख रुपये का पर्सनल लोन लिया, इसमें एफडी के सापेक्ष दो लाख रुपये का लोन भी शामिल है। कुछ दिन बाद इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से नेट बैंकिंग बंद कराने से पहले 5,58867 रुपये निकाल लिए गए थे। 3.44 लाख खाते में ब्लॉक करा दिए गए। नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि बैंक खाते पर लोन लेकर 5.58 रुपये की धोखाधड़ी नेट बैंकिंग का एक्सेस प्राप्त कर की गई है। मुकदमा दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर व अन्य जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो और रहें सावधान