Uttarakhand election 2022:इस बार हर मतदाता को दिए जाएंगे दस्ताने

Uttarakhand election 2022:इस बार  हर मतदाता को दिए जाएंगे दस्ताने
Uttarakhand election 2022:इस बार हर मतदाता को दिए जाएंगे दस्ताने

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार बढ़ रहे कोरोना के खतरे से निपटने के भी पूरे इंतजाम चुनाव आयोग की ओर से किए गए हैं। एक ओर जहां हर मतदाता को आयोग की तरफ से दस्ताने दिए जाएंगे तो दूसरी ओर पोलिंग पार्टियों को भी सुरक्षित करने के लिए पीपीई किट और सैनिटाइजर दिए जाएंगे। दूसरी ओर, मतदान में केवल उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगेेगी, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी।
विधानसभा चुनाव में कोरोना से बचाव के बारे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि अभी तक प्रदेश में करीब 99.9 प्रतिशत कर्मचारियों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है जबकि करीब 78 प्रतिशत कर्मचारियों को ही दूसरी डोज लगी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा है कि सभी कर्मचारियों को जल्द दूसरी डोज भी दी जाएगी क्योंकि मतदान में केवल उन्हीं कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि कोविड से बचाव के लिए सभी पोलिंग बूथों पर भी विशेष इंतजाम होंगे। इसे तहत पोलिंग में लगे सभी कर्मचारियों को पीपीई किट पहनाई जाएगी। जबकि वोट डालने आने वाले हर मतदाता के लिए ग्लव्स और सैनिटाइजर की सुविधा होगी। हर वोटर स्याही लगाने के बाद ग्लव्स पहनकर ही ईवीएम का बटन दबाएगा।