रामनगर; सीएम ने किया कार्बेट परिचय केंद्र, नेचर शॉप और कैंटीन  का लोकार्पण

रामनगर; सीएम ने किया  कार्बेट परिचय केंद्र, नेचर शॉप और कैंटीन  का लोकार्पण
रामनगर; सीएम ने किया कार्बेट परिचय केंद्र, नेचर शॉप और कैंटीन  का लोकार्पण

रामनगर: सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज धनगढ़ी गेट, रामनगर नैनीताल पहुंचे। यहां सीएम ने लगभग ₹1 करोड़ की लागत से निर्मित अत्याधुनिक तकनीक से युक्त कार्बेट परिचय केंद्र, नेचर शॉप और कैंटीन  का लोकार्पण किया और कार्बेट टाइगर रिजर्व की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के स्मारक पर दीप जलाकर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्बेट परिचय केंद्र वन एवं वन्य जीव संरक्षण के साथ ही पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमियों को प्रेरित करने का भी कार्य करेगा। हमें पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए जंगलों का संरक्षण, संवर्धन करने के साथ ही उन्हें आग से बचाना होगा।
गर्जिया में पर्यटन जोन अति शीघ्र अस्तित्व में आएगा
 रावत ने कहा कि  गर्जिया में पर्यटन जोन अति शीघ्र अस्तित्व में आएगा, जिसमें 50 जिप्सी तथा 50 नेचर गाइड को रोजगार के अवसर मिलने के साथ ही क्षेत्रीय जनता को भी लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने चोपड़ा, लेटी, रामपुर गांव को राजस्व ग्राम बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कार्बेट पार्क बाघों के संरक्षण के साथ ही इस बात के लिए भी जाना जाएगा कि यह वही पार्क है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला एवं प्रतिकार लेने के लिए दृढ़ निश्चय एवं संकल्प लिया था जिसका प्रतिकार सेना द्वारा लिया गया।कार्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की जनगणना का डाटा जारी करते हुए बताया गया कि वर्ष 2018 में कार्बेट टाइगर रिजर्व में टाइगर रॉकी संख्या 231 थी जो कि वर्ष 2020 में 252 से अधिक हो चुकी है।