वजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी जल्द ले फैसला, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- रवनीत बिट्टू

वजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी जल्द ले फैसला, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- रवनीत बिट्टू
पंजाब कांग्रेस में घमासान बढ़ता जा रहा है और लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने पार्टी के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर बड़ा बयान दिया है और पार्टी से उनके बारे में जल्द फैसला लेने को कहा है।
लुधियाना में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद बिट्टू ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ है और इस बार ऐसा नहीं होने दिया जा सकता. पार्टी कार्यकर्ताओं की भी यही राय है कि इस मामले में जल्द से जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
हालांकि, पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सांसद ने साफ किया कि पार्टी राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चंडीगढ़ और दिल्ली में तो वे भारत के बैनर तले आम आदमी पार्टी से समझौता कर सकते हैं, लेकिन पंजाब में यह संभव नहीं है।
खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान को दी गई धमकी के बारे में बिट्टू ने कहा कि पन्नू को कोई नहीं समझता. अगर हिम्मत है तो पंजाब आकर दिखाओ।