ब्रेकिंग: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत यहां दर्ज की गई

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से पहली मौत यहां दर्ज की गई
Demo Pic

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से पहली मौत एम्स ऋषिकेश में दर्ज की गई है। ब्लैक फंगस से मृतक  युवक कोविड संक्रमण से पीड़ित था। कुछ दिनों पहले देहरादून से रेफर होने बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान युवक में ब्लैक फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। देहरादून निवासी 36 वर्षीय युवक की ब्लैक फंगस से शुक्रवार दोपहर को ही मौत हो गई थी, लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सामने आई। वहीं एम्स में भर्ती उत्तराखंड के 12 और यूपी के 5 कोरोना संक्रमित मरीजों में ब्लैक फंगस का संक्रमण मिला है। सबसे अधिक 5 संक्रमित हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। एम्स के विशेषज्ञों की टीम ने इनमें से 11 संक्रमितों की आंखों की सर्जरी भी कर दी है। सर्जरी के बाद सभी मरीजों का स्वास्थ्य समान्य बताया जा रहा है। इसके साथ एम्स प्रशासन ने कोविड संक्रमितों में ब्लैक फंगस की जांच के लिए एक 15 सदस्यीय विशेषज्ञों की कमेटी का गठन भी किया है।